नई दिल्ली:
दिल्ली−एनसीआर में एक बार फिर H1N1 का खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली के अस्पतालों में एच-वन एन-वन के छह नए केस की पुष्टि के बाद सरकार ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है।
सभी अस्पतालों को इसके लिए स्पेशल वार्ड और स्पेशल स्टॉफ तैयार रखने के लिए कहा गया है, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक इस साल अब तक देशभर में H1N1 के 300 केस रजिस्टर किए गए हैं।
महाराष्ट्र में भी स्वाइन फ्लू से नासिक में तीन लोगों की मौत हो चुकी है मुंबई में स्वाइन फ्लू के 11 मरीज मिले हैं। जबकि पूरे राज्य में यह आंकड़ा 40 के करीब पहुंच गया है। खतरनाक बात यह है कि इस बार स्वाइन फ्लू लौटा है तो गर्म मौसम में जिसमें पहले ये टिकता नहीं था।
सभी अस्पतालों को इसके लिए स्पेशल वार्ड और स्पेशल स्टॉफ तैयार रखने के लिए कहा गया है, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक इस साल अब तक देशभर में H1N1 के 300 केस रजिस्टर किए गए हैं।
महाराष्ट्र में भी स्वाइन फ्लू से नासिक में तीन लोगों की मौत हो चुकी है मुंबई में स्वाइन फ्लू के 11 मरीज मिले हैं। जबकि पूरे राज्य में यह आंकड़ा 40 के करीब पहुंच गया है। खतरनाक बात यह है कि इस बार स्वाइन फ्लू लौटा है तो गर्म मौसम में जिसमें पहले ये टिकता नहीं था।