नई दिल्ली:
दिल्ली के मूलचंद फ्लाईओवर के पास आठ करोड़ की लूट के मामले के एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया है। अजय नाम के इस आरोपी ने बीती देर रात मदनगीर थाने में जाकर सरेंडर किया।
ख़बर यह भी आ रही है कि इस मामले के मुख्य आरोपी प्रदीप कराला को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
इससे पहले इस मामले में एक नाबालिग समेत चार आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। सबसे पहले स्पेशल सेल ने इस मामले में भानू, टिंकू और प्रवीण नाम के आरोपियों को गिरफ़्तार किया था। इनके पास से लूट की बड़ी रकम भी बरामद हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली में लूट, मूलचंद फ्लाईओवर लूट, आठ करोड़ की लूट, दिल्ली पुलिस, Delhi Police, Delhi Loot, Moolchand Flyover