विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2019

'AK App' लॉन्च, अरविंद केजरीवाल ने कहा अब झूठी खबरों का पर्दाफाश करेंगे; जनता तक सच्चाई पहुंचाएंगे

'अरविंद केजरीवाल ऐप' पर आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की सभी जानकारियां मिलेंगी, जनता से होगी सीधी बातचीत

'AK App' लॉन्च, अरविंद केजरीवाल ने कहा अब झूठी खबरों का पर्दाफाश करेंगे; जनता तक सच्चाई पहुंचाएंगे
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 'अरविंद केजरीवाल ऐप' लॉन्च किया.
नई दिल्ली:

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय में 'एके ऐप' , यानी कि 'अरविंद केजरीवाल ऐप' लॉन्च किया. इस ऐप के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में बैठा हुआ कोई भी व्यक्ति आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार से जुड़े सभी लोगों के संबंध में सारी जानकारियां हासिल कर सकेगा. ऐप में सरकार द्वारा दिल्ली में चलाए जा रहे गुड गवर्नेंस मॉडल से जुड़ी सभी खबरें, वीडियो एवं फोटोग्राफ उपलब्ध होंगे.अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 'आज इस ऐप को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है. अब एक ही माध्यम से आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार एवं पार्टी से जुड़े सभी लोगों के संबंध में समस्त जानकारियां मिल सकेंगी.'

केजरीवाल ने कहा कि 'पहले लोगों को सरकार के द्वारा किए जा रहे कामों के संबंध में, पार्टी की रणनीतियों के संबंध में तथा अन्य चीजों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए विभिन्न स्रोतों को खंगालना पढ़ता था, परंतु अब एक ही ऐप के जरिए दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हुए व्यक्ति को सारी जानकारियां प्राप्त होंगी.'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'आम आदमी पार्टी देश की सबसे नई पार्टी है. अभी कुछ साल पहले ही पार्टी का जन्म हुआ है. आम आदमी पार्टी युवा पार्टी है और युवाओं की पार्टी है. अन्ना आंदोलन के बाद से लेकर आज तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक आधुनिक विधियों का इस्तेमाल करने वाली पार्टी है.' उन्होंने कहा कि 'इसी सोशल प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ाने की दिशा में इस ऐप का निर्माण किया गया है. अब किसी भी व्यक्ति को घर बैठे सारी खबरें इस ऐप के माध्यम से आसानी से मिल सकती हैं. जो लोग आम आदमी पार्टी में रुचि रखते हैं एवं जो लोग दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित हैं उनको अब सभी जानकारियां इस ऐप के माध्यम से आसानी से मिल सकेंगी.' अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जितने भी पार्टी के एवं सरकार के जो कार्यक्रम होते हैं वह अब इस ऐप के माध्यम से घर बैठे लाइव देखे जा सकेंगे.

सीएम केजरीवाल ने की घोषणा, दिल्ली में खुलेगी स्किल एंड इंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी

उन्होंने कहा कि 'सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस ऐप के माध्यम से अब दिल्ली के अंदर जो शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, बिजली-पानी के क्षेत्र में, विकास के क्षेत्र में काम हुए हैं, महिला सुरक्षा के मद्देनजर जो सीसीटीवी कैमरा लगाने का युद्ध स्तर पर काम हुआ है, स्ट्रीट लाइट लगाने का जो काम चल रहा है, दिल्ली गवर्नेंस मॉडल से जुड़ी ऐसी सभी खबरें, सभी वीडियो और फोटोग्राफ अब इस ऐप के माध्यम से देखने को, पढ़ने को और सुनने को मिलेंगे.'

अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 'सी-40 जलवायु सम्मेलन' में कहा- मेरी ताकत दिल्ली के 2 करोड़ लोग

केजरीवाल ने कहा कि 'दूसरी एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि कई बार आम आदमी पार्टी के खिलाफ, दिल्ली सरकार के खिलाफ झूठा प्रोपेगेंडा चलाया जाता है और उसकी सफाई में हमें अपना पक्ष रखने का मौका तक नहीं दिया जाता. अब इस ऐप के माध्यम से हम इस प्रकार के सभी प्रोपेगेंडा के खिलाफ जनता तक अपना पक्ष पहुंचाएंगे. इस ऐप में एक भाग है जिसका नाम है "Truth V/s Propaganda"  इस भाग में आपको हमारे खिलाफ फैलाए जा रहे ऐसे किसी भी प्रकार के झूठ के संबंध में सारी सच्चाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी. ताकि जनता को पता चल सके कि झूठ क्या है और सच क्या है.'

7afddeeo

उन्होंने कहा कि 'आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली हुई एक पार्टी है. आंदोलन से लेकर अब तक का जो भी हमारा संघर्ष रहा है, उस संघर्ष से जुड़ी सभी खबरें, सभी कहानियां, सभी वीडियो, सभी फोटोग्राफ भी आपको इस ऐप के माध्यम से मिल सकेंगे.' मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के माध्यम से देश और दुनिया के कोने में बैठे हुए भारतीय मूल के लोगों से अपील की, कि ज्यादा से ज्यादा इस ऐप को डाउनलोड करें और आम आदमी पार्टी से एवं मुझसे सीधे तौर पर जुड़ें.

l0r641ag

दिल्ली: 12वीं कक्षा के बाद वाल्मीकि समुदाय के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी केजरीवाल सरकार

ऐप से जुड़ने के लिए उन्होंने तीन तरीके बताए. पहला 9871 010101 पर मिस कॉल करें. फोन पर एक लिंक आएगा, उस लिंक के माध्यम से ऐप डाउनलोड करें. दूसरा वेबसाइट arvindkejriwal.in के माध्यम से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
 और तीसरा फोन के प्ले स्टोर पर जाकर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

VIDEO : दिल्ली में सुबह आठ से रात आठ बजे तक लागू होगा ऑड-ईवन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"जनता मन बना चुकी है..." हरियाणा विधानसभा चुनाव पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
'AK App' लॉन्च, अरविंद केजरीवाल ने कहा अब झूठी खबरों का पर्दाफाश करेंगे; जनता तक सच्चाई पहुंचाएंगे
विमान में AC बंद होने से यात्रियों को हुई थी घबराहट, इंडिगो एयरलाइंस ने मांगी माफी
Next Article
विमान में AC बंद होने से यात्रियों को हुई थी घबराहट, इंडिगो एयरलाइंस ने मांगी माफी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com