विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2016

दिल्‍ली में गेस्‍ट टीचरों का वेतन 17 हजार से बढ़कर 32 हजार रुपये हुआ...

दिल्‍ली में गेस्‍ट टीचरों का वेतन 17 हजार से बढ़कर 32 हजार रुपये हुआ...
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने गुरुवार को सरकारी विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की वेतन वृद्धि कर दी. दिल्ली सरकार के इस फैसले से लगभग 17,000 शिक्षकों को लाभ होने की उम्मीद है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को बताया, 'जिन शिक्षकों का पहले एक महीने का वेतन 17,500 रुपये था, उन्हें अब 32,000 रुपये मिलेंगे. इसी प्रकार जिन्हें 20,000 और 22,500 रुपये मिलते थे, उन्हें अब क्रमश: 33,120 और 34,100 रुपये मिलेंगे'. यह निर्णय गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद लिया गया.

केजरीवाल ने कहा कि पहले अतिथि शिक्षकों को दिन के हिसाब से वेतन मिलते थे, लेकिन अब उन्हें तय मासिक वेतन दिया जाएगा.

केजरीवाल ने कहा कि अब अतिथि शिक्षक भी साल में आठ आकस्मिक छुट्टी के हकदार होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली, दिल्‍ली सरकार, दिल्‍ली के गेस्‍ट टीचर, गेस्‍ट टीचर, Delhi, Delhi Government, Delhi Guest Teacher, Guest Teacher, AAP, आप, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, Arvind Kejriwal, Manish Sisodia