विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2014

दिल्ली में बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता संभव, केजरीवाल ने कहा, शर्म हो तो चुनाव कराए बीजेपी

दिल्ली में बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता संभव, केजरीवाल ने कहा, शर्म हो तो चुनाव कराए बीजेपी
नई दिल्ली:

दिल्ली में सरकार बनाने की गहमागहमी शुरू हो गई है। दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता देने वाले हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उप राज्यपाल की वह सिफारिश मंजूर कर ली है, जिसमें उन्होंने सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी को दिल्ली में सरकार बनाने का मौका देने की बात कही थी।

फिलहाल नजीब जंग दिल्ली से बाहर हैं और आज शाम तक दिल्ली लौटने वाले हैं, इसलिए बीजेपी को बुधवार तक सरकार बनाने का न्योता मिल सकता है। इस बीच, आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि विधानसभा को भंग कर नए सिरे से चुनाव करवाए जाएं।

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने स्वार्थ की राजनीति के चलते जनता को दलदल में छोड़ रखा है। केजरीवाल ने दावा किया कि अगर चुनाव होते हैं तो आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करेगी। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है, इसलिए वह चुनावों से भाग रही है। अगर उसे अपने ऊपर भरोसा होता तो वह पांच महीने पहले सरकार बना चुकी होती।

आज सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली में सरकार के गठन को लेकर हो रही देरी पर कड़ी नाराजगी जताई। कोर्ट ने इस मामले में हो रही हीलाहवाली पर नाखुशी जताते हुए कहा कि सुनवाई की हर तारीख को सरकार गठन के संबंध में कोशिश किए जाने की बात कही जाती है। आखिर यह काम सुनवाई से पहले ही पूरा क्यों नहीं कर लिया जाता है? कोर्ट ने कहा कि लोकतंत्र में राष्ट्रपति शासन हमेशा के लिए नहीं रह सकता।

(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस की तीसरी सूची में 16 नाम, अब तक कुल 87 उम्‍मीदवार घोषित
दिल्ली में बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता संभव, केजरीवाल ने कहा, शर्म हो तो चुनाव कराए बीजेपी
कांग्रेस, उद्धव, शरद vs बीजेपी, शिंदे, अजितः सीटों का फॉर्म्युला हो गया फाइनल? जानें कितने पर लड़ सकता है कौन
Next Article
कांग्रेस, उद्धव, शरद vs बीजेपी, शिंदे, अजितः सीटों का फॉर्म्युला हो गया फाइनल? जानें कितने पर लड़ सकता है कौन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com