विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2015

दिल्‍ली में घर खरीदना होगा महंगा, सरकार बढ़ा सकती है 100 फीसदी सर्किल रेट

दिल्‍ली में घर खरीदना होगा महंगा, सरकार बढ़ा सकती है 100 फीसदी सर्किल रेट
नई दिल्‍ली: दिल्ली में घर खरीदना जल्द ही और महंगा हो सकता है। पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली सरकार ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी और डीडीए की फ्लैटों पर लगने वाले सर्किल रेट को 100 फ़ीसदी यानी दोगुना करने के बारे में सोच रही है।

दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग ने इस बारे में एक प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक कृषि भूमि के लिए सर्किल रेट 100 फीसदी और फार्महाउस की खरीद पर सर्किल रेट 150 फ़ीसदी बढ़ाने का भी प्रस्ताव है। फिलहाल दिल्ली में फ्लैट पर 58,000 रु प्रति वर्ग मीटर का एक समान सर्किल रेट लगता है। राजस्व विभाग ने सरकार की मंज़ूरी के लिए इस प्रस्ताव को भेजा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली सर्किल रेट, दिल्‍ली सरकार, दिल्‍ली प्रोपर्टी, दिल्‍ली राजस्‍व विभाग, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी, डीडीए फ्लैट, Delhi Circle Rate, Delhi Goverment, Delhi Property, Group Housing Society, DDA, DDA Flats
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com