विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2015

दिल्ली : तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार, दो कैदियों की हत्या, डिप्टी जेलर समेत कई कैदी घायल

दिल्ली : तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार, दो कैदियों की हत्या, डिप्टी जेलर समेत कई कैदी घायल
तिहाड़ में गैंगवार
एशिया की सबसे सुरक्षित जेल कही जाने वाली तिहाड़ जेल में कल कैदियों के बीच गैंगवार हुआ। इस गैंगवार में दो कैदियों की मौत हो गई जबकि चार कैदी घायल हो गए।

इस गैंगवार में तिहाड़ जेल के आठ स्टाफ भी घायल हुए जिसमें एक डिप्टी जेलर भी बताया जा रहा है। सभी घायलों को इलाज के लिए दीन दयाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ये गैंगवार कल दोपहर करीब 2 बजे हुई जब डिस्पेंसरी से तीन कैदियों को दिखाकर लाया जा रहा था। ठीक इसी समय दूसरे गुट के तीन कैदियों ने हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गुटों की तरफ से नुकीली हथियार और ईटें चली।

इनको छुड़ाने के लिए जेल के स्टाफ को काफी मशक्कत करनी पड़ी। गैंगवार में गंभीर रूप से घायल कैदी ईश्वर की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरी कैदी अनिल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, तिहाड़ जेल, Delhi, Tihar Jail, Gangwar, गैंगवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com