नई दिल्ली:
दिल्ली के इंडिया गेट पर रविवार को प्रदर्शन के दौरान घायल हुए पुलिसवाले की हालत अभी तक नाजुक बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। चिकित्सक ने यह जानकारी सोमवार को दी।
कांस्टेबल सुभाष तोमर को प्रदर्शन के दौरान इंडिया के नजदीक स्थित तिलक मार्ग पर पीटा गया था तथा प्रदर्शनकारियों के पत्थराव में वह घायल हो गए थे और फिलहाल वह बेहोश हैं।
राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) के चिकित्सा अधीक्षक टीएस संधु ने कहा, उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
चिकित्सकों के मुताबिक, उनके हृदयाघात के डर को देखते हुए उपचार किया गया है।
आरएमएल अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक उन्होंने 150 घायलों का भी इलाज किया, जिन्हें मामूली चोटें आई थीं।
एक वरिष्ट अधिकारी ने कहा, ज्यादातर प्रदर्शनकारियों को खरोंच जैसी मामूली चोटें आई हैं और किसी को भी भर्ती नहीं किया गया। 150 घायलों में 78 पुलिसकर्मी भी शामिल थे जिनमें चार वरिष्ठ अधिकारी थे।
कांस्टेबल सुभाष तोमर को प्रदर्शन के दौरान इंडिया के नजदीक स्थित तिलक मार्ग पर पीटा गया था तथा प्रदर्शनकारियों के पत्थराव में वह घायल हो गए थे और फिलहाल वह बेहोश हैं।
राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) के चिकित्सा अधीक्षक टीएस संधु ने कहा, उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
चिकित्सकों के मुताबिक, उनके हृदयाघात के डर को देखते हुए उपचार किया गया है।
आरएमएल अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक उन्होंने 150 घायलों का भी इलाज किया, जिन्हें मामूली चोटें आई थीं।
एक वरिष्ट अधिकारी ने कहा, ज्यादातर प्रदर्शनकारियों को खरोंच जैसी मामूली चोटें आई हैं और किसी को भी भर्ती नहीं किया गया। 150 घायलों में 78 पुलिसकर्मी भी शामिल थे जिनमें चार वरिष्ठ अधिकारी थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली गैंगरेप, गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन, प्रदर्शन में घायल कांस्टेबल, Delhi Gangrape Protest, Injured Cop Critical, Delhi Gangrape