विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2013

दिल्ली में लगातार जारी हैं गैंगरेप, तीन दिन में चार वारदात

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले तीन दिनों में अलग-अलग घटनाओं में एक चलती कार में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार और तीन नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार के मामले सामने आए हैं।

पुलिस ने बताया कि पहली घटना सोमवार की रात उत्तरपूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई जहां 25 साल की एक तलाकशुदा महिला के साथ चार लोगों ने एक चलती कार में बलात्कार किया और फिर उसे बेहोशी की हालत में एक कूड़ादान के पास फेंक दिया।

आज सुबह आनंद विहार में हुई एक दूसरी घटना में एक अज्ञात व्यक्ति ने आठ साल की एक लड़की के साथ बलात्कार किया। वहीं बुधवार को गोकुलपुरी इलाके में 16 साल के एक लड़के ने चाकू का भय दिखाकर 14 साल की एक लड़की के साथ बलात्कार किया।

बुधवार को रनहोला इलाके में हुई एक दूसरी घटना में 12 साल की एक लड़की के साथ उसके एक रिश्तेदार ने बलात्कार किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गैंगरेप, दिल्ली में गैंगरेप, सामूहिक बलात्कार, Gangrape, Gangrape In Delhi, Rape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com