दिल्ली के पीरागढ़ी स्थित उद्योग नगर की फैक्ट्री में गुरुवार की तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे भीषण आग लगी. घटनास्थल पर 35 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं. आग लगने से बिल्डिंग भी गिर गई, जिसमें दमकलकर्मी समेत कुल चार लोग फंसे थे, जिसमें तीन दमकलकर्मी हैं. तीन को निकाल लिया गया है और एक दमकलकर्मी और फंसा है. इस घटना में कुल 14 लोग घायल हैं. अभी भी बचावकार्य जारी है और अभी आग काबू में है. बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है, इसलिए बगल की बिल्डिंग से रेस्क्यू आपरेशन किया जा रहा हैं. कुल चार लोग फंसे थे.
साइरस मिस्त्री की बहाली के खिलाफ टाटा संस सुप्रीम कोर्ट पहुंची, NACLAT ने दिया था फैसला
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के पीरागढ़ी में आग लगने की घटना पर कहा, ''हालात पर करीब से नजर रखी जा रही है, दमकल कर्मी पूरे प्रयास कर रहे हैं.''
#TEAMNDRFINDIA along with #DelhiFireService rescued one fire man trapped inside the debris
— NDRF ???????? (@NDRFHQ) January 2, 2020
@ Fire Incident Site, Peera Garhi, West Delhi.#COMMITTED2SERVE#COMMITTED2HELP#NDRF4U pic.twitter.com/fba0vvnjn4
Peeragarhi factory fire: Rescue operation by NDRF and Fire brigade personnel underway. #Delhi pic.twitter.com/YgwarQS094
— ANI (@ANI) January 2, 2020
दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक फैक्ट्री में लगी आग के बाद विस्फोट होने से कई लोग वहां फंस गए. अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें सुबह चार बजकर 23 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने के बारे में जानकारी मिली थी. अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाद में विस्फोट की वजह से इमारत गिर गई और अग्निशमन कर्मियों समेत कई लोग उसमें फंस गए. उन्होंने बताया कि कुल 35 अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर हैं और बचाव अभियान जारी है.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं