राष्ट्रीय राजधानी के बीचों-बीच स्थित कनॉट प्लेस के नजदीक स्थित रेलवे के एक गेस्ट हाउस में आज शाम आग लग गई लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ इलेक्ट्रानिक उपकरण, फर्नीचर और कुछ फाइलें आग में जल गईं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है।
दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक, शाम छह बज कर 50 मिनट पर आग लगने की खबर मिली जिसके बाद 12 दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया।
आग लगने के बाद भवन को जल्दी खाली करा लिया गया। आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया। यह आग कनॉट प्लेस इलाके में शंकर मार्केट इलाके के नजदीक रेलवे कॉलोनी में एक अतिथि गृह के दूसरे तल से लगनी शुरू हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं