आज पुलवामा के शहीदों की याद में टिकरी बार्डर पर कैंडल मार्च निकाला गया. हर ट्राली के पास मोमबत्तियां जलाई गईं और किसानों ने लंबा कैंडल मार्च निकाला. किसान सोशल आर्मी के अनूप सिंह चानौत ने बताया कि पुलवामा के शहीदों की याद में शहीदी दिवस के रूप में मनाया गया और शाम के समय सभी किसान स्टेज के पास हाथों में मोमबत्तियां लेकर एकत्रित हुए. पुलवामा के शहीदों को याद किया गया.
पुलवामा के शहीदों के साथ-साथ किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों व उत्तराखंड में आई त्रासदी में जान गंवाने वालों को भी याद किया गया. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष जोगेंद्र घासीराम नैन ने बताया कि मोदी सरकार को आज ना जवानों की फ़िक्र है और ना किसानों की फ़िक्र है.
इस दौरान तमाम यूनियनों के किसान नेता मौजूद रहे. आज किसान सोशल आर्मी की तरफ से पुलवामा के शहीदों को विशेष रूप से याद किया गया और हजारों मोमबत्तियां जलाकर पुलवामा के शहीदों को नमन लिखा गया और श्रदांजलि दी गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं