दिल्ली (Delhi Yamuna) में इस बार ना यमुना नदी में देवी दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन होगा और ना ही किसी तालाब/घाट या अन्य किसी सार्वजनिक स्थल पर विसर्जन होगा. दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी ने ये आदेश जारी किया है. आम लोगों/RWA/पूजा समिति से कहा गया है कि दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन अपने घरों में किसी बाल्टी या कंटेनर में करें. पूजा सामग्री जैसे फूल, सजावट का सामान आदि मूर्ति विसर्जन से पहले हटा लें. घर-घर जाकर जो लोग वेस्ट कलेक्ट कर रहे हैं उनको दें ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे. इसकी अवेहलना करने पर 50 हजार जुर्माना देना होगा.
देश में धूमधाम से मनाई जा रही दुर्गा नवमी, CM योगी ने मां सिद्धिदात्री से की खुशहाली की कामना
इससे पहले NGT ने यमुना नदी में प्रदूषण रोकने के मद्देनजर यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाई थी, जिसके बाद दिल्ली सरकार कई जगह पार्क या तालाब में व्यवस्था करके मूर्ति विसर्जन करवाती थी, लेकिन दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी के इस आदेश से अब दुर्गा पूजा पंडाल में लगने वाली बड़ी मूर्ति से लेकर आम लोगों के घरों में पूजी गई छोटी मूर्ति तक घरों में ही विसर्जित करनी होंगी. नदी को प्रदूषण से बचाने और विसर्जन के लिए होने वाली भीड़ से कहीं संक्रमण ना फैले इसी के चलते ये आदेश जारी किए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं