प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा को आजकल आईबी की जरूरत पड़ रही कि क्योंकि वह आईएसआईएस से जुड़ना चाहती है। इस लड़की को समझाया जा रहा है कि ऐसा करना सही नहीं है, दूसरा पक्ष भी सुना जाना चाहिए। आईबी के मुताबिक, 'दाइश' से जुड़ना कोई सही राह नहीं है। 'दाइश' जिसे सब आईएसआईएस के नाम से जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में हईं 'स्ट्रीट दावा' से प्रभावित
यह लड़की ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने गई थी। वहां यह 'स्ट्रीट दावा' (Street Dawah) ग्रुप से काफी प्रभावित हुई और जब वह भारत वापस आई तबसे परिवारवालों ने उसमें कई बदलाव देखे।
लड़की के पिता आर्मी में कर्नल
लड़की के पिता सेना के एक पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। उन्होंने जब बेटी के कंप्यूटर की ब्राउज़िंग हिस्ट्री देखी तो वे दंग रह गए, क्योंकि उसमें आईएसआईएस से जुड़े कई डिबेट्स दिखे, जिसमें उनकी बेटी ने हिस्सा लिया था। तब उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों से संपर्क किया और तब से ये लड़की आईबी से काउंसलिंग ले रही है।
स्ट्रीट दावा है कट्टरपंथी ग्रुप
'स्ट्रीट दावा' ग्रुप एक कट्टरपंथी ग्रुप माना जाता है। रॉ के मुताबिक, इस ग्रुप के जरिये आईएसआईएस में भर्तियां हो रही हैं। इसके पहले भी एक कश्मीरी लड़का इसके प्रभाव में आकर आईएसआईएस से जुड़ चुका है।
26 साल का आदिल फैयाज भी ऐसे ही हुआ था शामिल
26 साल का आदिल फैयाज भी ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एमबीए की पढ़ाई करने गया था, लेकिन वह भी Street Dawah के प्रभाव में आ गया। 2013 में वह वापस श्रीनगर गया और फिर वहां से टर्की चला गया। रॉ के मुताबिक, अब वह जिहादी संगठनों से पूरी तरह जुड़ चुका है।
दरअसल, इन दो मामलों ने हमारी सुरक्षा एजेंसियों के सामने एक नया पहलू रखा है। पहला यह कि विदेश में रह रहे भारतीय नौजवान कैसे कट्टरपंथियों के बहकावे में आकर आईएसआईएस से प्रभावित हो रहे हैं और दूसरा ये कि ये नौजवान सिर्फ एक धर्म के नहीं हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की यह छात्रा हिन्दू है। यही नहीं हैदराबाद में पकड़ी गईं अफशां जबीं का शौहर भी एक हिन्दू था। देवेन्द्र बत्रा ने भी निकाह के बाद अपना धर्म बदल लिया था।
ऑस्ट्रेलिया में हईं 'स्ट्रीट दावा' से प्रभावित
यह लड़की ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने गई थी। वहां यह 'स्ट्रीट दावा' (Street Dawah) ग्रुप से काफी प्रभावित हुई और जब वह भारत वापस आई तबसे परिवारवालों ने उसमें कई बदलाव देखे।
लड़की के पिता आर्मी में कर्नल
लड़की के पिता सेना के एक पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। उन्होंने जब बेटी के कंप्यूटर की ब्राउज़िंग हिस्ट्री देखी तो वे दंग रह गए, क्योंकि उसमें आईएसआईएस से जुड़े कई डिबेट्स दिखे, जिसमें उनकी बेटी ने हिस्सा लिया था। तब उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों से संपर्क किया और तब से ये लड़की आईबी से काउंसलिंग ले रही है।
स्ट्रीट दावा है कट्टरपंथी ग्रुप
'स्ट्रीट दावा' ग्रुप एक कट्टरपंथी ग्रुप माना जाता है। रॉ के मुताबिक, इस ग्रुप के जरिये आईएसआईएस में भर्तियां हो रही हैं। इसके पहले भी एक कश्मीरी लड़का इसके प्रभाव में आकर आईएसआईएस से जुड़ चुका है।
26 साल का आदिल फैयाज भी ऐसे ही हुआ था शामिल
26 साल का आदिल फैयाज भी ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एमबीए की पढ़ाई करने गया था, लेकिन वह भी Street Dawah के प्रभाव में आ गया। 2013 में वह वापस श्रीनगर गया और फिर वहां से टर्की चला गया। रॉ के मुताबिक, अब वह जिहादी संगठनों से पूरी तरह जुड़ चुका है।
दरअसल, इन दो मामलों ने हमारी सुरक्षा एजेंसियों के सामने एक नया पहलू रखा है। पहला यह कि विदेश में रह रहे भारतीय नौजवान कैसे कट्टरपंथियों के बहकावे में आकर आईएसआईएस से प्रभावित हो रहे हैं और दूसरा ये कि ये नौजवान सिर्फ एक धर्म के नहीं हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की यह छात्रा हिन्दू है। यही नहीं हैदराबाद में पकड़ी गईं अफशां जबीं का शौहर भी एक हिन्दू था। देवेन्द्र बत्रा ने भी निकाह के बाद अपना धर्म बदल लिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं