विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2022

दिल्ली में कोविड पर आ गईं नई गाइडलाइंस : बंद होंगे निजी दफ्तर, किन्हें मिलेगी छूट, यहां देखें पूरी लिस्ट

कोरोना को देखते हुए राजधानी में नए प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं. इसके तहत अब यहां निजी दफ्तर पूरी तरह से बंद हो जाएंगे. अबतक के प्रतिबंधों के हिसाब से निजी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ काम हो रहा था. लेकिन अब कुछ श्रेणियों को राहत देकर सभी निजी दफ्तरों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं.

दिल्ली में कोविड को लेकर DDMA ने जारी कई नई गाइडलाइंस. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोविड-19 की लहर को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. दिल्ली में कोविड पर काबू पाने के लिए क्या और प्रतिबंधों की जरूरत है, इसे लेकर आज डीडीएमए की मीटिंग हुई थी, और इसके साथ ही राजधानी में नए प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं. इसके तहत अब यहां निजी दफ्तर पूरी तरह से बंद हो जाएंगे. अबतक के प्रतिबंधों के हिसाब से निजी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ काम हो रहा था. लेकिन अब कुछ श्रेणियों को राहत देकर सभी निजी दफ्तरों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं.

आइए एक बार देखते हैं कि नई गाइडलाइन के मुताबिक वो कौन सी Exempted Category हैं, जिसके तहत आने वाले निजी दफ्तर खुल सकेंगे, बाकी सब (वर्क फ्रॉम होम) WFH करेंगे.

1. प्राइवेट बैंक.
2. ज़रूरी सर्विस देने वाली कंपनियों के दफ्तर.
3. इंश्योरेंस/मेडिक्लेम कंपनी.
4. फार्मा कंपनियों के दफ्तर जिसमें प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के प्रबंधन की जरूरत हो.
5. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नियमित संस्थाएं या इंटरमीडियरी.
6. सभी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कॉरपोरेशन.
7. सभी माइक्रोफाइनेंस संस्थान.
8. अगर अदालतें/ ट्रिब्यूनल या कमीशन खुले है तो वकीलों के दफ्तर.
9. कोरियर सर्विस.

कौन-कौन आएगा जरूरी सेवाओं की लिस्ट में, जिनको मिलेगी छूट, यहां देखिए पूरी लिस्ट

4j0dhgs8

बता दें कि अभी सोमवार को एक आदेश में दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार बंद करने का फैसला लिया गया था. हालांकि, इसमें बस डाइनिंग पर ही रोक है. टेकअवे सुविधा जारी रहेगी यानी खाना पैक कराके ले जा सकेंगे या ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे. आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि दिल्ली में अगले एक-दो दिन में या फिर निश्चित रूप से इस हफ्ते कोविड की ये लहर पीक पर पहुंच सकती है.

हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जनवरी के अंत तक दिल्ली में एक दिन में 50 से 60 हजार तक मामले रजिस्टर हो सकते हैं. फिलहाल रोजाना मामलों की संख्या 20,000 के आसपास है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com