विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2021

दिल्ली में 30 अप्रैल के बाद पहली बार कोरोना के 100 से कम नए मामले

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज 212 हुए, इस तरह अब तक कुल 6,21,995 मरीज रिकवर हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में हुई 9 लोगों की मौत हुए, दिल्‍ली में अबत कोरोना संक्रमण से 10,829 लोगों की जान जा चुकी है.

दिल्ली में 30 अप्रैल के बाद पहली बार कोरोना के 100 से कम नए मामले
दिल्‍ली में 9 माह में पहली बार एक दिन में कोरोना के 100 से कम मामले दर्ज हुए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

Delhi corona cases updates: देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण (Corona Infection)के मामलों में लगातार कमी आ रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सिर्फ़ 96 नए कोरोना मामले (New corona cases in delhi) सामने आए, 30 अप्रैल के बाद पहली बार एक दिन में 100 से कम मामले सामने आए हैं. इससे पहले, पिछले साल 30 अप्रैल को 76 संक्रमण मामले सामने आए थे. दिल्‍ली में रिकवरी रेट सुधरते हुए 98.05% तक पहुंच गया है जबकि एक्टिव मरीज़ का प्रतिशत 0.23 है.दिल्‍ली में कोरोना डेथ रेट 1.71 फीसदी है जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.32%. पिछले 24 घंटे में सामने आए 96 नए मामलों के साथ दिल्‍ली में अब तक कुल मिलाकर कोरोना के 6,34,325 मामले सामने आ चुके हैं.

बच्चों को कैसे प्रभावित करता है कोरोनावायरस और इसका नया स्ट्रेन? WHO एक्सपर्ट से जानें

पिछले 24 घंटे में मरीज 212 ठीक हुए, इस तरह अब तक कुल 6,21,995 मरीज रिकवर हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में हुई 9 लोगों की मौत हुए, दिल्‍ली में अबत कोरोना संक्रमण से 10,829 लोगों की जान जा चुकी है. देश की राजधानी में इस समय कोरोना के एक्टिव मामले 1501 हैं.पिछले 24 घंटों में 29,855 हुए, इस तरह अब तक हुए कुल टेस्ट  1,04,95,046 दिल्‍ली में हो चुके हैं.

महाराष्‍ट्र: 'कोरोना टीका लें, नहीं तो काम पर न आएं', हेल्‍थवर्कर्स के Whats App ग्रुप पर आया संदेश

देश की बात करें तो भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 12,689 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, इन नए मरीजों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,89,527 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 137 संक्रमितों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 1,53,724 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार सुबह तक 1,03,59,305 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. संक्रमण मुक्त होने का राष्ट्रीय औसत 96.91 हो गया है. मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत हो गया है.

क्या कोरोना वायरस वैक्सीन के साइड इफेक्ट से डरे हुए हैं लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com