Delhi Coronavirus News: देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना से 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 350 से ज्यादा की मौत हो चुकी है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इससे 1561 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 30 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 51 नए मामले सामने आए और इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. इस बीच दिल्ली में दिल्ली में हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 55 हो गई है. मंगलवार को 8 नए इलाके सील किये गए हैं. सोमवार को हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन की संख्या 47 थी.
केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाने का किया स्वागत
राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से शहर को छुटकारा मिले. ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं आश्वस्त हूं कि दिल्ली में संक्रमण को रोकने में हम कामयाब होंगे.'
प्रधानमंत्री मोदी ने मौजूदा लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा है कि देश में महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए यह बहुत जरूरी है. केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाना जरूरी था. उन्होंने कहा, 'अगर हम लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे तो मुझे पूरा भरोसा है कि हम कोरोना वायरस से छुटकारा पा लेंगे.' केजरीवाल ने कहा कि वह हालात का जायजा लेने के लिए बुधवार को शहर में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित कुछ क्षेत्रों में जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं