विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2020

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों का रिकवरी रेट एक बार फिर 90 फीसदी के पार

Delhi Coronavirus: दिल्ली में रिकवरी रेट 90.15% हो गया, अब एक्टिव मरीज़ 7.09% और डेथ रेट 2.75% हुआ

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों का रिकवरी रेट एक बार फिर 90 फीसदी के पार
Delhi Coronavirus cases: प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमितों का रिकवरी रेट 90 फीसदी के पार हो गया है. रविवार को मिले आंकड़ों के मुताबिक अब दिल्ली में रिकवरी रेट 90.15% हो गया है. दिल्ली में अब एक्टिव मरीज़ 7.09% हैं और  डेथ रेट 2.75% है. रविवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 652 मामले सामने आए. अब कुल मामले 1,52,580 हो गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत हुई और कुल मौतों का आंकड़ा 4196 हो गया.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1310 कोरोना संक्रमित ठीक हुए. अब तक कुल 1,37,561 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब कोरोना के एक्टिव केस 10,823 हैं. होम आइसोलेशन में 5762 मरीज हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 10,709 (RT-PCR- 3024, एंटीजन- 7685) टेस्ट हुए. दिल्ली में अब तक कुल 13,02,120 टेस्ट हुए हैं.

देश में तमाम प्रयासों के बीच कोरोना के मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है. Covid-19 संक्रमितों का आंकड़ा 26 लाख के करीब पहुंच गया है. रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 63,490 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 25,89,682 पहुंच गई है. वहीं इस दौरान 944 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच चुकी है. आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से अब तक 49,980 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान स्थिति में देश में 26.16 फीसदी एक्टिव केस हैं.

अमेरिका ने लार से होने वाली कोरोना जांच को मान्यता दी, कम समय में हो सकेगी ज्यादा टेस्ट‍िंग

मामलों की संख्या बढ़ने के बीच राहत की खबर ये है कि इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 18,62,258 लोग इस खतरनाक वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं, वहीं रिकवरी रेट सुधार के साथ 72 फीसदी के करीब (71.91%) पर पहुंच गया है. मृत्यु दर दो फीसदी से नीचे सरक कर 1.93 प्रतिशत पर आ गई है, वहीं पॉजिटिविटी रेट की दर 8.50 फीसदी पर बनी हुई है. 

संजय राउत का मोदी सरकार पर निशाना, रूस ने कोरोना का टीका बनाकर 'आत्मनिर्भरता' की मिसाल पेश की जबकि हम...

वहीं टेस्ट की बात करें तो इसकी संख्या में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है, ICMR के अनुसार 15 अगस्त के लिए 7,46,608 लोगों की कोरोना की जांच की गई वहीं अब तक कुल 2,93,09703 लोगों के सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: