
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2376 हो गई है. बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के128 नए मामले आए और इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. इस तरह से राजधानी में मौत का आंकड़ा 50 तक पहुंच गया है. वहीं, दूसरी तरफ 808 मरीज इस बीमारी से अब तक ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में रिकवरी रेट में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. आज यानी 23 अप्रैल को दिल्ली में रिकवरी रेट 34% हो गया है. 22 अप्रैल को रिकवरी रेट 32.2 % था, जबकि 10 दिन पहले यानी 14 अप्रैल को रिकवरी रेट 1.92% था.
उधर, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में 140 से ज्यादा मामले दर्ज हुए और 3,109 लोगों को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा के तहत 144 मामले दर्ज किए गए.
उन्होंने बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत 3,109 लोगों को हिरासत में लिया गया और 311 वाहन जब्त किए गए. वहीं बिना मास्क पहने हुए घर से बाहर निकलने के संबंध में 62 मामले दर्ज हुए हैं. पुलिस ने बताया कि लोगों की आवाजाही के लिए 389 पास जारी किए गए. 24 मार्च से अब तक 1,11,494 लोगों को दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 21 हजार 700 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1229 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 686 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4325 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं