पूरे देश में जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोजाना 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं, वहीं दिल्ली में COVID-19 की स्थिति में पिछले दिनों अच्छा सुधार देखा गया है. दिल्ली में रिकवरी रेट ऊपर होने के साथ नए मामलों में भी कमी देखने को मिली है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 805 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 1.38 लाख के पार पहुंच गया है.
आंकड़ों के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 805 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 1,38,482 हो गई. दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 89.72% हो गया है. दिल्ली में अब केवल 7.37 प्रतिशत एक्टिव मरीज़ बचे हैं जबकि 2.90 फीसदी मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 937 मरीज़ ठीक हुए और अब तक कुल 1,24,254 मरीज ठीक हो चुके हैं.
पिछले 24 घंटों में राजधानी में 17 कोरोना मरीजों की मौत हुई. जिससे कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4021 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 10,133 टेस्ट हुए. इसमें RT-PCR टेस्ट 3904 और रैपिड एंटीजन- 6229 हैं. दिल्ली में अब तक कुल 10,73,802 टेस्ट हुए. होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों की संख्या 5577 है. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 10,207 है.
इस बीच, पांच अगस्त से जिम और योग केंद्र खुल रहे हैं. सरकार ने आज इसे लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके तहत लोगों के बीच 6 फीट की दूरी, फेस कवर और मास्क जैसी जरूरी चीजें अनिवार्य होंगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 52,972 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दरमियान 771 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18,03,695 हो गया है. वहीं कुल मृतकों की संख्या 38 हजार के आंकड़े को पार करते हुए 38135 पर पहुंच चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं