दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1404 नए मामले आए सामने, रिकवरी रेट 89.75% हुआ

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1130 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,29,362 लोग ठीक हो चुके हैं, कोरोना के एक्टिव केस 10,667

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1404 नए मामले आए सामने, रिकवरी रेट 89.75% हुआ

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों का रिकवरी रेट 89.75% हो गया है. अब दिल्ली में एक्टिव मरीज़ 7.4% हैं. डेथ रेट  2.84% हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1404 मामले सामने आए हैं और कुल मामले 1,44,127 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 16 मरीजों की मौत हुई है. कुल मौतों का आंकड़ा 4098 हो गया है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1130 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,29,362 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना के एक्टिव केस 10,667  हैं. होम आइसोलेशन में 5372 मरीज हैं.  पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 24,592 हुए टेस्ट (RT-PCR- 5500, एंटीजन- 19092) हुए. दिल्ली में अब तक कुल 11,68,295 टेस्ट हुए हैं.

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) तेजी से अपने पैर पसार रहा है, पिछले दो दिनों से लगातार 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की कुल संख्या 21 लाख के चिंताजनक आंकड़ें पर पहुंच चुकी है. राज्यों के अनुसार आंकड़े देखने पर महाराष्ट्र की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर नजर आ रही है. महाराष्ट्र में शुरुआत से लेकर अब तक मामलों में गिरावट देखने को नहीं मिली है. शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 10,483 नए मामले सामने आए हैं, ऐसा ही कुछ आंध्र प्रदेश का भी है जहां 10,171 नए मामले देखने को मिले हैं.

वहीं मृतकों के मामले में महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. शनिवार को आए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में सबसे ज्यादा 300 लोगों की मौत, तमिलनाडु में 119, कर्नाटक में 101, आंध्र प्रदेश मे 89 और उत्तर प्रदेश में 63 लोगों की मौत हुई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 61,537 नए संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 933 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा  इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 14,27,005 हो गई है. कुल मृतकों की संख्या 42518 पर पहुंच चुकी हैं. वहीं रिकवरी रेट सुधार के साथ 68.32 फीसदी पर पहुंच चुकी है.  चार दिनों से लगातार दुनिया में सबसे ज़्यादा नए मामले भारत में रिपोर्ट हो रहे हैं. WHO के आंकड़ों के मुताबिक 1 अगस्त से 7 अगस्त तक के  जारी आंकड़े में भारत में तीन दिन 4, 5,6 और 7 अगस्त को सबसे ज़्यादा नए मामले आए.