विज्ञापन
This Article is From May 10, 2020

दिल्ली में कोरोनावायरस के अब तक करीब 7,000 मामले, बीते 24 घंटों में 381 नए मरीज मिले

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 6,923 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 381 नए मामले सामने आए.

दिल्ली में कोरोनावायरस के अब तक करीब 7,000 मामले, बीते 24 घंटों में 381 नए मरीज मिले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 5 लोगों की मौत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,000 के पार पहुंच गई है. वहीं, 2100 से ज्यादा लोग इस बीमारी की वजह से दम तोड़ चुके हैं. राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस तेजी पांव पसार रहा है. दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 6,923 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 381 नए मामले सामने आए. वहीं, पिछले 24 घंटों में 49 मरीज़ ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 2,069 मरीज वायरस को मात देने में सफल हुए हैं. दिल्ली में कोरोनावायरस से अब तक 73 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि पिछले 24 घंटे 5 मरीज की जान गई है. 

दिल्ली पुलिस में अब तक कुल मिलाकर 125 के लगभग पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 25 के लगभग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 1 पुलिस कर्मी की मौत भी हुई है. दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए अलग से कोरोना टेस्टिंग सेंटर भी बनाया गया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में 7,000 मामलों में से 1,500 मरीज अस्पताल में हैं. इन 1500 लोगों में से 27 वेंटिलेटर पर है. अधिकांश केस हल्के या बिना लक्षण वाले मामले हैं. उन्होंने बताया कि हमने विश्लेषण किया है ,जिससे पता चलता है कि कोरोना से मरने वालों में 82 प्रतिशत लोग 50 साल से ऊपर के है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,939 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,277 नए मामले सामने आए हैं और 128 लोगों की मौत हुई है. देश में इस वायरस से अभी तक 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, 19,358 मरीज इस बीमारी को मात देने में कामयाब भी हुए हैं. रिकवरी रेट की बात की जाए तो यह फिलहाल 30.75 फीसदी है. इसका ग्रोथ रेट 5.20 प्रतिशत है.

वीडियो: दिल्ली सरकार का तबलीगी जमात के सदस्यों को क्वारेंटीन सेंटर से जाने का निर्देश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: