देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,41,718 हो गई. वहीं राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे के दौरान किसी भी मरीज की जान इस वायरस की वजह से नहीं गई और मृतक संख्या 25,100 पर स्थिर बनी हुई है. यह लगातार चौथा दिन है जब किसी मरीज की मौत इस वायरस की वजह से नहीं हुई. इस दौरान 44 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,16,221 लोग इस वायरस को मात देने में सफल हो चुके हैं. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 397 हो गई है जिनमें से 188 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.027 फीसदी हो गई है.
क्या भारत में आ सकती तीसरी लहर? Omicron के खतरे के बीच WHO की शीर्ष अधिकारी ने दिया ये जवाब
- लगातार चौथे दिन नहीं हुई कोई मौत, 25,100 है कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- 24 घंटे में आए 56 केस, 0.10 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय मरीजों की संख्या 397
- होम आइसोलेशन में 188 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.027 फीसदी
- रिकवरी दर 98.23 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 56 केस, कुल आंकड़ा 14,41,718
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 44 मरीज, कुल आंकड़ा 14,16,221
- 24 घंटे में हुए 56,274 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,16,09,988(RTPCR टेस्ट 51,263 एंटीजन 5011)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 113
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी
अगर पूरे देश की बात करें तो रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 7,774 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,46,690,510 पहुंच गई. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 92,281 रह गई, जो कि 560 दिनों में सबसे कम है. 8,464 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,41,22,795 पहुंच गई है. भारत में रिकवरी रेट 98.36% है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. भारत में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 132.93 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज लगाई जा चुकी हैं.
भारत में तीसरी लहर का खतरा बन सकता है ओमिक्रॉन?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं