
Delhi Corona Cases: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए और संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. यह लगातार आठवां दिन है जब दिल्ली में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, संक्रमण दर 0.03 फीसदी रही. आंकड़ों के अनुसार, इस महीने दिल्ली में संक्रमण से अब तक दो मरीजों की मौत हुई है. एक मरीज की दो अक्टूबर को और एक अन्य की 10 अक्टूबर को मौत हुई थी. शहर में अब तक संक्रमण से 25,089 मरीजों की मौत हो चुकी है.
- 24 घंटे में आए 15 केस, 0.03 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय मरीजों की संख्या 298
- होम आइसोलेशन में 92 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.02 फीसदी
- रिकवरी दर 98.23 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 15 केस, कुल आंकड़ा 14,39,405
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 37 मरीज, कुल आंकड़ा 14,14,018
24 घंटे में हुए 44,739 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,86,97,767 (RTPCR टेस्ट 39,272 एंटीजन 5567)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 107
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी
अगर पूरे देश की बात की जाए तो भारत में सोमवार को कोरोना के 13,596 नए मामले रिपोर्ट हुए. ये 230 दिनों में कोरोना के सबसे कम केस हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 166 लोगों की मौत हुई. देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.12 फीसदी तक पहुंच गया है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 19,582 मरीज उबरे. कोरोना से स्वस्थ मरीजों की कुल संख्या 3,34, 39,331 तक पहुंच गई है.
अफवाह बनाम हकीकत : हर्ड इम्युनिटी की राह में मुश्किल डालता डेल्टा वेरिएंट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं