देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस से लगातार 10वें दिन एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,085 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की बात करें तो इस दौरान 32 केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 366 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 107 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.
- 24 घंटे में सामने आए 32 केस, कुल आंकड़ा 14,38,746
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 37 मरीज, कुल आंकड़ा 14,13,295
- 24 घंटे में हुए 50,367 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,74,59,389 (RTPCR टेस्ट 41,840 एंटीजन 8527)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 93
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी
पूरे देश की बात करें तो एक दिन में कोविड-19 के 26,041 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,36,78,786 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,99,620 हुई, जो 191 दिन में सबसे कम संख्या है. संक्रमण से 276 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,47,194 हो गई. देश में अभी 2,99,620 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.89 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 3,856 की कमी दर्ज की गई.
कम इम्यूनिटी और डैमेज लंग्स वाले मरीजों में बढ़ रहा है टीबी का खतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं