विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2022

दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में फिर तेज उछाल, 24 घंटे में करीब 28 फीसदी बढ़े मामले

दिल्‍ली में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज उछाल दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 4099 नए मरीज मिले हैं. एक दिन पहले की तुलना में यह करीब 28 फीसदी ज्‍यादा हैं.

दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में फिर तेज उछाल, 24 घंटे में करीब 28 फीसदी बढ़े मामले
दिल्‍ली में 6.46 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज उछाल दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 4099 नए मरीज मिले हैं. एक दिन पहले की तुलना में यह करीब 28 फीसदी ज्‍यादा हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा महमारी की शुरुआत से लेकर अब तक 14,58,220 हो चुका है. यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6.46% पर पहुंच गया है. 18 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले और सबसे ज़्यादा पॉजिटिविटी रेट दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत भी कोरोना संक्रमण से हुई है. इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 25,110 हो गया. इस दौरान 1509 मरीज ठीक भी हुए जिन्‍हें मिलाकर अब तक कुल 14,22,124 लोग इस महामारी को मात देने में सफल रहे हैं.

गोवा में नए साल के जश्न के बाद COVID केसों में उछाल, पॉज़िटिविटी रेट 10.7% हुआ

- 4000 के पार हुए दिल्ली में कोरोना के नए मामले, संक्रमण दर करीब साढ़े 6 फीसदी
- 24 घंटे में आए 4099 नए मामले, करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले (18 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले, 18 मई को आए थे 4482 केस)
- 6.46 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर (संक्रमण दर 18 मई के बाद से सबसे ज्यादा, 18 मई को 6.89% थी पॉजिटिविटी)
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पार, 10,986 हुई संख्या, करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा (31 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज, 31 मई को 11,040 था आंकड़ा)
- 24 घंटे में एक मरीज की मौत, 25,110 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 6288 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.75 फीसदी
- रिकवरी दर 97.52 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 4099 केस, कुल आंकड़ा 14,58,220
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 1509 मरीज, कुल आंकड़ा 14,22,124
24 घंटे में हुए 63,477 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,29,32,684 (RTPCR टेस्ट 57,813 एंटीजन 5664)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 2008
- कोरोना डेथ रेट- 1.72 फीसदी

देश में Covid-19 ने पकड़ी रफ्तार, 6 दिनों में 1 लाख 23 हजार नए केस, इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले

पूरे देश की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. सोमवार की सुबह स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसर देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों में 22.5 फीसदी का उछाल देखा गया. पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 33,750 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 34,922,882 हो गई. सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 145,582 पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 10,846 लोगों ने कोरोना को मात दी है, अब तक कोरोना से कुल 34,295,407 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी रिकवरी रेट 98.20 फीसदी है.

भारत में ओमिक्रॉन के कुल 1,700 केस, कोरोना के मामलों में आज भारी उछाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com