विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2020

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले बोले CM केजरीवाल- आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे

Ram Janmabhoomi : अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर के लिए पूरे देश को बधाई दी है. केजरीवाल ने एक ट्वीट कर लिखा कि भगवान राम के आशीर्वाद से भारत सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने.

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले बोले CM केजरीवाल- आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे
अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर केजरीवाल ने देश को दी बधाई. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केजरीवाल ने भूमि पूजन के अवसर पर किया ट्वीट
पूरे देश को दी बधाई
कहा- राम के आशीर्वाद से आगे बढ़े देश
नई दिल्ली:

अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर के लिए पूरे देश को बधाई दी है. केजरीवाल ने एक ट्वीट कर लिखा कि भगवान राम के आशीर्वाद से भारत सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'भूमि पूजन के मौक़े पर पूरे देश को बधाई भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे। जय श्री राम! जय बजरंग बली!'

केजरीवाल के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस मौके पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'जय महादेव जय सिया-राम जय राधे-कृष्ण जय हनुमान भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी.'

बता दें कि अयोध्या में बुधवार को भूमि पूजन हो रहा है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी यहां पर मंदिर की आधारशिला रखेंगे. पिछले साल नवंबर में राम मंदिर निर्माण के पक्ष में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यहां अब आखिरकार राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा, जिसके लिए पहले यह भूमि पूजा की जा रही है. पीएम यहां 40 किलो की चांदी की ईंट बतौर नींव की ईंट रखकर शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में कोरोनावायरस के चलते बहुत गिने-चुने लोगों को ही आमंत्रण भेजा गया है, जिनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हैं. 

Video: अयोध्या: इकबाल अंसारी पीएम मोदी को भेंट करेंगे रामचरित मानस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: