विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2015

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किसानों के लिए 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की घोषणा की

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किसानों के लिए 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की घोषणा की
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की प्रति एकड़ फसल के नुकसान के लिए 20,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की और कहा कि उनकी सरकार दिल्ली विधानसभा चुनावों के समय आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करेगी।

पश्चिम दिल्ली के मुंडका में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के किसानों को बेमौसम बारिश के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है और आप सरकार उनके मुश्किल वक्त में हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘हम किसानों को फसलों की नुकसान के लिए प्रति एकड़ 20,000 रुपये की राहत देंगे। यह अब तक किसी सरकार द्वारा किया गया सबसे अधिक मुआवजा है।’ आप में दरार का उल्लेख करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि उन्हें बदनाम करने के प्रयास किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की अनेक योजनाएं गिनाईं और कहा कि करीब 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत बिजली सब्सिडी एक बड़ा फैसला है।

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और भाजपा बिजली की दरें नहीं घटा सकते थे। हम ऐसा कर सकते हैं क्योंकि हमारा इरादा बहुत साफ है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, किसानों को मुआवजा, दिल्ली विधानसभा, Delhi, Chief Minister Arvind Kejriwal, Delhi Assembly, Compensation To Farmers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com