विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2019

दिल्ली : बीजेपी नेता ने अपनी पूर्व पत्नी को पार्टी दफ्तर में सबके सामने मारा थप्पड़, पार्टी ने दी सजा

बीजेपी दफ्तर के बाहर दक्षिण दिल्ली नगर निगम की पूर्व मेयर सरिता चौधरी को उनके पूर्व पति आजाद सिंह ने थप्पड़ मारा

दिल्ली : बीजेपी नेता ने अपनी पूर्व पत्नी को पार्टी दफ्तर में सबके सामने मारा थप्पड़, पार्टी ने दी सजा
बीजेपी नेता आजाद सिंह ने पार्टी के आफिस में पूर्व पत्नी सरिता चौधरी को थप्पड़ मार दिया.
नई दिल्ली:

दिल्ली में बीजेपी दफ्तर के बाहर दक्षिण दिल्ली नगर निगम की पूर्व मेयर सरिता चौधरी के पूर्व पति आजाद सिंह ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. बीजेपी ने इस मामले को लेकर आज़ाद सिंह को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है. आजाद सिंह और सरिता चौधरी का तलाक हो चुका है. आजाद दिल्ली प्रदेश बीजेपी संगठन में थे और पार्टी की महरौली इकाई के जिला अध्यक्ष थे.

बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गुरुवार को पार्टी के नेता आजाद सिंह को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया. आजाद सिंह ने बीजेपी ऑफिस में सार्वजनिक रूप से अपनी पूर्व पत्नी को थप्पड़ मार दिया था. उनके इस व्यवहार के कारण उन्हें सभी पदों से हटा दिया गया है. आजाद पार्टी के महरौली जिला अध्यक्ष थे.

आजाद सिह की पूर्व पत्नी सरिता चौधरी भी बीजेपी की नेता हैं और दक्षिण दिल्ली की मेयर रह चुकी हैं. आजाद सिंह ने बीजेपी ऑफिस में सभी के सामने सरिता चौधरी को चांटा मारा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मनोज तिवारी ने विकास तंवर को महरौली जिला इकाई का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है. फिलहाल दिल्ली बीजेपी के नेता इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हैं.

बीजेपी नेता चिन्मयानंद के खिलाफ अब तक रेप का केस दर्ज नहीं, यूपी पुलिस ने कहा 'मीडिया ट्रायल' हो रहा

VIDEO : स्वामी चिन्मयानंद पर कार्रवाई क्यों नहीं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हर किरदार में सद्गुरु दमदार, खाना पकाने और बाइक चलाने के शौकीन, सांप पकड़ने में भी माहिर
दिल्ली : बीजेपी नेता ने अपनी पूर्व पत्नी को पार्टी दफ्तर में सबके सामने मारा थप्पड़, पार्टी ने दी सजा
सिविल सर्विसेज एग्जाम के 12 अटेम्प्ट में 7 इग्नोर कीजिए... पूजा खेडकर ने दिल्ली HC में क्यों दी ये दलील?
Next Article
सिविल सर्विसेज एग्जाम के 12 अटेम्प्ट में 7 इग्नोर कीजिए... पूजा खेडकर ने दिल्ली HC में क्यों दी ये दलील?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;