
दिल्ली में अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी भी जोर शोर से चुनाव प्रचार में लग गई है। जहां एक तरफ केजरीवाल नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ अब बीजेपी नें दिल्ली की शान कही जानी वाली दिल्ली मेट्रो में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ लिखे नारों से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही हैं।
दिल्ली में करीब 25 लाख लोग मेट्रो से सफर करते हैं और यही वजह है कि बीजेपी ने अपने प्रचार के लिए दिल्ली मेट्रो को चुना है। इन नारों में केजरीवाल के सरकार से इस्तीफे देने पर भी निशाना साधा गया है।
आइए कुछ नारों पर नज़र डालते हैं -
'जिसने दिया दिल्ली को धोखा, नहीं मिलेगा उसको मौका, चलो चलें मोदी के साथ'
'अनधिकृत कॉलोनियों को दिलाया इंसाफ, चलो चलें मोदी के साथ'
'महंगाई पर लगी लगाम, चलो चलें मोदी के साथ'
मतदाताओं को बीजेपी यह भी याद दिला रही है कि अगर केन्द्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होगी तो ज्यादा विकास होगा। सूत्र बताते हैं कि दोनों ही पार्टियां हर महीने करोड़ों रुपये प्रचार पर खर्च कर रही है। बीजेपी के लिए दिल्ली नाक का सवाल है। यही वजह है कि बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं