विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2015

दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव में 30 साल के शख्स की धारदार हथियार से हत्या

दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव में 30 साल के शख्स की धारदार हथियार से हत्या
हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिसकर्मी
नई दिल्ली: दिल्ली से सफदरजंग एनक्लेव इलाके में बीती रात 30 साल के एक शख्स की हत्या कर दी गयी है। बताया जा रहा है कि मृतक फरीदाबाद का रहने वाला था और दिल्ली में हैथवे कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम करता था।

शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि यह हत्या लूटपाट के इरादे से की गई है, क्योंकि शख्स का मोबाइल गायब है। पुलिस के मुताबिक, किसी धारदार चीज से हत्या की गई है।

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, यह शख्स घटना के काफी देर तक वहीं पड़ा रहा। बाद में किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। खून ज्यादा बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, सफदरजंद एनक्लेव, युवक की हत्या, Delhi, Safdarjung Enclave, 30 Year Old Man Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com