विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2013

दिल्ली : सड़क पर रहने को मजबूर हुए 135 लोगों को मिला नया आशियाना

नई दिल्ली: मंगलवार से सड़क पर पड़े 135 बुजुर्गों को अब नया आशियाना मिल गया है। सभी को नरेला के ओल्ड एज होम में शिफ्ट किया जा रहा है। दिल्ली सरकार के साथ बातचीत के बाद यह रास्ता निकाला गया है।

इससे पहले मंगलवार को जब दुनियाभर में वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जा रहा था, तब दिल्ली में पचासों बुजुर्गों से उनका आशियाना छीनकर उनको सड़क पर रहने के लिए मजबूर कर दिया गया था।

कुल 135 लोग तब से ही दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक मॉल के सामने सड़क पर पड़े थे। इनमें ज्यादातक बुजुर्ग, रेप पीड़ित, एचआईवी पीड़ित हैं। पिछले पांच साल से ये लोग लीज पर लिए गए एक फार्म हाउस में रह रहे थे, लेकिन लीज खत्म होते ही इनको बाहर कर दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, बेदर्द दिल्ली, वरिष्ठ नागरिक, ओल्ड एज होम, Delhi, Heartless Delhi, Senior Citizens, Old-age Home
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com