विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2020

दिल्ली में कोरोना के 1195 नए मामले आए सामने, रिकवरी रेट 89.18 फीसदी हुआ

अब दिल्ली में केवल 7.89 प्रतिशत एक्टिव मामले बचे, 2.92 फीसदी मरीजों की मौत हो चुकी, पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना के 1195 नए मामले आए सामने, रिकवरी रेट 89.18 फीसदी हुआ
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच चुकी है. देश की राजधानी दिल्ली इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शुमार है. शुक्रवार को यहां 1195 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,35,598 हो गई. अच्छी बात यह है कि यहां कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 89.18 फीसदी हो गया है. 

अब दिल्ली में केवल 7.89% एक्टिव मामले ही बचे हैं जबकि 2.92% मरीजों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को समाप्त  पिछले 24 घंटे में यहां 27 मरीजों की मौत हो गई जिससे इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3963 हो गई. 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1206 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इन्हें मिलाकर अब तक कुल 1,20,930 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में अब कोरोना के 10,705 एक्टिव केस हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मंदिर में ई-दर्शन, दर्शन करना नहीं होता; पूरा देश खुल रहा, केवल धार्मिक स्थल क्यों बंद?

कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में केजरीवाल सरकार के अनलॉक-3 के दो अहम फैसले शुक्रवार को दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने खारिज कर दिए हैं. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में होटलें खोलने और ट्रायल बेसिस पर एक हफ्ते के लिए साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दी थी. यह दोनों फैसले उपराज्यपाल ने खारिज कर दिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: