विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2014

व्यापक होगी कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की परिभाषा : जितेंद्र सिंह

व्यापक होगी कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की परिभाषा : जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का फाइल चित्र
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की परिभाषा व्यापक बनाई जाएगी। इसके लिए आवश्यक नियमों में 'संशोधन' किए जा रहे हैं।

सिंह ने यहां नेशनल मीडिया सेंटर में कहा, "कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की परिभाषा को व्यापक बनाने के लिए इससे संबंधित नियमों में संशोधन किए जा रहे हैं, ताकि महिलाओं के लिए कार्य के वातावरण अधिक अनुकूल बनाए जा सकें।"

सिंह, जो केंद्रीय कार्मिक एवं लोक शिकायत मामलों के मंत्री भी हैं, ने कहा कि अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज स्वयं सत्यापित करने की अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले से बेरोजगार छात्रों को मदद मिलेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के प्रमाण-पत्र जारी करने से संबंधित काफी समय से लंबित शिकायतों का निपटारा सरकार ने कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की परिभाषा, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, PMO Minister Of State Jitendra Singh, Sexual Harassment At Office Definition
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com