विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2022

Defence Ministry ने 8,357 करोड़ रुपये के सैन्य संसाधन और मशीनरी की खरीद को मंजूरी दी

रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने मंगलवार को 8,357 करोड़ रुपये के सैन्य संसाधन और मशीनरी की खरीद को मंजूरी दे दी. जिनमें वायु रक्षा गोलाबारी नियंत्रण रडार और जीसैट-7बी उपग्रह को खरीदना शामिल है.

Defence Ministry ने 8,357 करोड़ रुपये के सैन्य संसाधन और मशीनरी की खरीद को मंजूरी दी
रक्षा बलों की सभी आधुनिकीकरण आवश्यकताओं को स्वदेशी तरीके से हासिल किया जाएगा.
नयी दिल्ली:

रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने मंगलवार को 8,357 करोड़ रुपये के सैन्य संसाधन और मशीनरी की खरीद को मंजूरी दे दी. जिनमें वायु रक्षा गोलाबारी नियंत्रण रडार और जीसैट-7बी उपग्रह को खरीदना शामिल है. रक्षा मंत्रालय ने 8357 करोड़ रुपये के सैन्य साजोसामान की खरीद को मंजूरी दी.  मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में खरीद प्रस्तावों को 'आवश्यकता की स्वीकृति' अनुमोदन दिया गया.

महिला लड़ाकू पायलटों को वायु सेना में शामिल करने का फैसला अब परमानेंट : रक्षा मंत्री

बयान के मुताबिक, इन उपकरणों और प्रणालियों के अधिग्रहण से सशस्त्र बलों की संचालन तैयारियों में वृद्धि होगी और उन्हें बेहतर दृश्यता, बेहतर संचार मिलेगा तथा दुश्मन के विमानों का पता लगाने की क्षमता में वृद्धि होगी. आवश्यकता की स्वीकृति को मंजूरी देने से निविदा प्रक्रिया शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है.

'मानवीय गलियारा बनाने में फेल रहा यूक्रेन', रूस के रक्षा मंत्रालय का नया आरोप

मंत्रालय ने कहा कि रक्षा बलों की सभी आधुनिकीकरण आवश्यकताओं को स्वदेशी तरीके से ही हासिल किया जाएगा.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com