कश्मीर में पत्थरबाजों का निशाना बनने के बाद पर्यटक की मौत की घटना पूरी तरह निंदनीय : निर्मला सीतारमण

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री (महबूबा मुफ्ती) भी कश्मीर में और अधिक पर्यटकों के आने के प्रति आशान्वित होंगी क्योंकि इससे घाटी में सामान्य स्थिति बनाए रखने में मदद मिलेगी.

कश्मीर में पत्थरबाजों का निशाना बनने के बाद पर्यटक की मौत की घटना पूरी तरह निंदनीय : निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर में पत्थरबाजों का निशाना बनने के बाद एक पर्यटक की मौत की घटना ‘पूरी तरह निंदनीय’ है और घाटी में पर्यटन के लिहाज से यह ‘अनुकूल’ कतई नहीं है. मंत्री ने यह भी कहा कि सशस्त्र बलों को आतंकवादियों के प्रति सख्त रुख बनाए रखना होगा. उन्होंने कश्मीर मुद्दे को ‘बहुत संवेदनशील’ बताया. सीतारमण ने कहा कि चेन्नई के रहने वाले 22 वर्षीय आर थिरुमणि की कश्मीर के बाहरी इलाके नरबाल के निकट सोमवार को पथराव के दौरान मौत की घटना ‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण ’ है. मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘मुझे नहीं पता कि यह घटना लापरवाही से हुई या जानबूझकर इसे अंजाम दिया गया लेकिन यह पूरी तरह निंदनीय है.’

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री (महबूबा मुफ्ती) भी कश्मीर में और अधिक पर्यटकों के आने के प्रति आशान्वित होंगी क्योंकि इससे घाटी में सामान्य स्थिति बनाए रखने में मदद मिलेगी. लेकिन, पथराव की घटना में पर्यटक का घायल होना और उसकी मौत निश्चित तौर पर पर्यटन के लिए अनुकूल नहीं है.’

यह भी पढ़ें : खून से लथपथ कश्मीर को कैसे बचाएं?

यह पूछने पर कि घाटी में व्याप्त स्थिति से निपटने में सेना के कठिन रवैये से क्या आतंकवाद में वृद्धि हुई है, मंत्री ने कहा सशस्त्र बलों को आतंकवादियों के साथ सख्ती बनाए रखनी होगी. उन्होंने कहा कि यह समझने की जरूरत है कि मुददा बहुत संवेदनशील है. रक्षा मंत्री ने कहा, ‘आप आतंकवादियों के साथ सख्ती के लिए सशस्त्र बलों को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते. आतंकवादियों के साथ हमे सख्ती बरतने की जरूरत है. इसलिए किसी चीज की जिम्मेदारी सेना पर डालने से पहले हमें यह समझना होगा उन्हें सख्त होना होगा.’ उन्होंने कहा कि इसी के साथ पर्यटकों की निर्बाध एवं सुरक्षित आवाजाही भी जरूरी है ताकि घाटी में सामान्य स्थिति बहाल हो सके.

VIDEO : जम्मू कश्मीर : पत्थरबाजी में पर्यटक की मौत​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com