विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2017

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा - 'पाकिस्तान कर रहा कैमिकल हथियार का प्रयोग'

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा - 'पाकिस्तान कर रहा कैमिकल हथियार का प्रयोग'
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर...
नई दिल्ली: रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने यह अंदेशा जाहिर कर पूरे देश को चौंका दिया है कि रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगी सीमा पर जिन हथियारों का प्रयोग किया है उसमें कैमिकल हथियार भी हो सकते हैं.

एएनआई के ट्वीट के मुताबिक डीआरडीओ (DRDO) के एक कार्यक्रम में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा, 'अफगानिस्तान और उत्तरी हिस्सों से कई ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं, जहां मैंने तस्वीरों में देखा कि स्थानीय लोग शरीर पर चकत्ते या किसी तरह के केमिकल वेपंस से प्रभावित नजर आते हैं.' रक्षामंत्री के मुताबिक, तस्वीरें विचलित करने वाली थीं.

एएनआई के ट्वीट के मुताबिक मनोहर पर्रिकर ने यह भी कहा कि वह इस वक्त इस मुद्दे की पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन देश को किसी भी किस्म की जंग के लिए तैयार रहना चाहिए. पर्रिकर ने कहा कि देश पर न्यूक्लियर, केमिकल या बायलॉजिकल हमले का खतरा हो या न हो, लेकिन देश भविष्य में किसी भी आशंका से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान से भारत को हमेशा खतरा बना रहा है. अभी तक तीन बार भारत की जमीं पर हमला कर चुका है. इसलिए रासायनिक हथियारों के प्रयोग का संशय बना रहेगा और ऐसे में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए भारत को तैयारी करनी होगी.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com