विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2015

निर्भया पर बनी डाक्यूमेंट्री में आपत्तीजनक बयान देने वाले पर बचाव पक्ष के वकीलों को को नोटिस

निर्भया पर बनी डाक्यूमेंट्री में आपत्तीजनक बयान देने वाले पर बचाव पक्ष के वकीलों को को नोटिस
निर्भया मामले में बचाव पक्ष के वकील एमएल शर्मा
नई दिल्ली:

निर्भया मामले पर बनी डाक्यूमेंट्री में मुजरिमों के वकीलों की बयानबाजी को लेकर अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया भी एक्शन में दिख रही है। बार काउंसिल ने नोटिस देकर वकील एपी सिंह और एमएल शर्मा से पूछा है कि महिलाओं के खिलाफ गलत बयानबाजी को लेकर क्यों न उन पर कार्रवाई हो।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने कहा है कि दोनों वकीलों को तीन हफ्ते में जबाब देना है और अगर जबाब से कमेटी संतुष्ट नहीं होती तो उनके लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं।

इसके अलावा कई बड़े वकील भी निर्भया के दोषियों के वकीलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। केटीएस तुलसी का कहना है कि एपी सिंह और एमएल शर्मा के बयानों से ऐसा लगता है कि मुजरिमों और उनके बयानों में समानता है किसी भी सभ्य वकील की ऐसी भाषा नहीं हो सकती। वहीं महिला वकील आभा सिंह का कहना है कि यह मुद्दा पहले भी बार काउंसिल के पास आया था, लेकिन तब कमेटी ने वकीलों पर कोई कार्रवाई नहीं की।

वहीं दोनों वकीलों का कहना है कि उन्होंने जो बयान दिए हैं वह उस पर कायम हैं। वकील एमएल शर्मा ने कहा कि उन्होंने कोर्ट के खिलाफ कुछ नहीं बोला है और उनका कोई भी बयान कोर्ट के खिलाफ नहीं है। उनका कहना है कि कोर्ट के बैन के बाद भी जो लोग डॉक्यूमेंट्री देखकर उन पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं दरअसल कार्यवाही तो उन पर होनी चाहिए। वहीं दूसरे वकील एपी सिंह का कहना है कि जो लोग भारत की संस्कृति के खिलाफ हैं, उन्हीं को बयान से आपत्ति है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निर्भया मामला, वकील एपी सिंह, वकील एमएल शर्मा, बार काउंसिल, इंडियाज़ डॉटर, Nirbhaya Case, Lawyer AP Singh, Lawyer ML Sharma, Bar Council, Indias Daughter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com