बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्त़र (Javed akhtar) पर एक्सटॉर्शन (जबरन वसूली )और धमकी देने का आरोप लगाया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, 'जावेद अख्त़र ने कंगना को घर पर बुलाकर धमकी दी...डराया.. कहा था कि तुम सुसाइड कर लोगी.. और भी कई बातें बोलीं..लेकिन कंगना ने कुछ नहीं कहा..लेकिन अब इस बात को उन्होंने अपने शिकायत में दर्ज कराया है. उन्होंने कहा, 'जब जावेद अख्त़र का इस मामले से कोई लेना देना नही था तो फिर वो इस मैटर में क्यों आए.. क्यों कंगना को अपने घर बुलाया.' रिजवान सिद्दीकी ने कहा, 'कंगना की तबीयत अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं है.. लेकिन फिर भी मैंने आज उनको (कंगना को) कहा की आप कोर्ट में आओ ताकि यह न लगे कि हम नहीं आ रहें है'
कंगना की ओर से पेश होते हुए उन्होंने अंधेरी कोर्ट के जज पर भी गंभीर आरोप लगाए. कंगना के वकील ने कहा, ' जज क्यों बार बार कंगना को कोर्ट में बुला रहे है.. वारंट जारी करने की धमकी दो बार दी गई .. मीडिया कोर्ट में मौजूद रहता है.जब उनके वकील हर सुनवाई में कोर्ट में मौजूद थे.. कंगना भी इसके पहले एक बार कोर्ट के सामने पेश हो चुकी थी.. फिर भी क्या जरुरत है कंगना को बुलाने की.' उन्होंने कहा, 'जज पर भरोसा नहीं है. इन जज को बदलने की मांग कंगना ने की है..' गौरतलब है कि जावेद अख्तर की ओर से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर किए गए मानहानि दावे के मामले (Defamation case) में आज अंधेरी कोर्ट में सुनवाई हुई. कंगना सोमवार को कोर्ट में पेश हुईं. कोर्ट में उनकी अटेंडेंस मार्क की गई, इसके बाद सुनवाई 1 अक्टूबर तक टाली गई. कंगना ने ट्रांसफर ऑफ एप्लिकेशन दायर किया है इस पर सुनवाई 15 नवंबर को होगी.
- - ये भी पढ़ें - -
* चरणजीत सिंह चन्नी ने ली पंजाब के CM पद की शपथ, समारोह में पहुंचे राहुल गांधी
* "आंध्र प्रदेश स्थानीय निकाय चुनावों में YSR कांग्रेस का क्लीन स्वीप, ZPTC में ज़ीरो पर BJP
* "हमने गांधी को नहीं बख्शा, आप कौन हैं?": कर्नाटक में धमकी देने वाला हिंदू महासभा नेता गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं