विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2013

दीपक हत्याकांड : पुलिस ने कहा, बेटे ने ही दी पिता के कत्ल की सुपारी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने अरबपति कारोबारी और नेता दीपक भारद्वाज मर्डर केस की साजिश को बेनकाब कर दिया है। पुलिस ने दीपक भारद्वाज के छोटे बेटे नीतेश भारद्वाज और उनके वकील बलजीत सहरावत को गिरफ्तार किया है। नीतेश ने ही पांच करोड़ की सुपारी देकर अपने पिता की हत्या करवाई।

इसके साथ ही पुलिस ने मर्डर में इस्तेमाल होने वाले पिस्तौल रोहतक की नहर से बरामद कर ली है।

इससे पहले पुलिस नीतेश और बलजीत से लगातार पूछताछ कर रही थी। कहा जा रहा है कि बलजीत प्रॉपर्टी का भी काम करता है।

पुलिस के मुताबिक, वकील बलजीत के कॉल डिटेल में नीतेश और स्वामी प्रतिभानंद का नंबर मिला है इसलिए नीतेश प्राइम सस्पेक्ट है और इस हत्याकांड के पीछे अहम वजह संपत्ति विवाद ही बताई जा रही है, वहीं स्वामी प्रतिभानंद की तलाश में कई राज्यों में छापेमारी चल रही है। पुलिस का दावा है कि स्वामी कभी भी गिरफ्तार हो सकता है।

एक बड़ा और आलीशान आश्रम बनाने की चाहत रखने वाले स्वामी प्रतिभानंद ने दीपक के कत्ल के लिए 3 से 6 करोड़ रुपये की सुपारी ली। सूत्रों की मानें तो यह किसी भी हत्याकांड में सबसे महंगी डील है। इस मामले में पुलिस सुपारी किलर पुरुषोत्तम और सुनील मान के अलावा वारदात में प्रयोग हुई कार के मालिक राकेश, ड्राइवर अमित और हथियार मुहैया कराने वाले प्रदीप उर्फ राजू को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्कोडा और एक सैंट्रो कार भी बरामद किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मछली पकड़ने वाली नाव 'पवनलक्ष्मी ' समुद्र में डूबी, सभी 5 नाविक सुरक्षित
दीपक हत्याकांड : पुलिस ने कहा, बेटे ने ही दी पिता के कत्ल की सुपारी
हाइजैक हुए जिस प्लेन की डीलिंग टीम में शामिल थे एस जयशंकर, उसी फ्लाइट में सवार थे उनके पिता, सुनाया वो किस्सा
Next Article
हाइजैक हुए जिस प्लेन की डीलिंग टीम में शामिल थे एस जयशंकर, उसी फ्लाइट में सवार थे उनके पिता, सुनाया वो किस्सा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com