
पेट्रोल की कीमत घटाने पर दिल्ली सरकार ले सकती है फैसला
दिल्ली सरकार ( Delhi Government) आज पेट्रोल के दाम घटाने पर बड़ा फैसला ले सकती है. कैबिनेट की बैठक आज सुबह 11:30 बजे हो रही है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि केजरीवाल सरकार पेट्रोल पर लगे वैट (VAT) को घटाने पर फैसला ले सकती है. अगर सरकार वैट को घटा देती है, तो दिल्ली में पेट्रोल के दाम पहले के मुकाबले सस्ते हो जाएंगे. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बढ़ी हुई कीमतों को लेकर कई बार लोग विरोध जता चुके हैं. वहीं केंद्र और राज्य सरकारें इस मुद्दे को लेकर कई बार एक-दूसरे पर आरोप लगा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की सप्लाई की चिंताओं के बीच जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट
Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए आज के पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, इस वजह से जारी रह सकती है तेल के दामों में राहत
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी से सरकार ने 2021 में की दोगुनी कमाई, यहां समझिए टैक्स का पूरा गणित
बता दें कि 1 दिसंबर, 2021 देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लगातार 27 दिनों से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर चल रहे हैं. उधर, क्रूड के दामों में फिर से गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को कच्चे तेल के दामों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई थी, लेकिन मंगलवार के कारोबार में क्रूड ऑयल गिर गया है.वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 2.70 प्रतिशत घटकर 71.46 डॉलर प्रति बैरल रह गया था.
रवीश कुमार का प्राइम टाइमः पेट्रोल-डीज़ल ही नहीं रेल यात्राएं भी महंगी हो गई थीं