विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2015

विराट कोहली के एक इंटरव्यू के जरिए आप ने किया अरुण जेटली पर फिर हमला

विराट कोहली के एक इंटरव्यू के जरिए आप ने किया अरुण जेटली पर फिर हमला
विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने डीडीसीए में गड़बडी होने का दावा करने के लिए भारत की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के एक साक्षात्कार का गुरुवार को इस्तेमाल किया। इस कथित गड़बड़ी के समय वित्त मंत्री अरुण जेटली इस निकाय के प्रमुख थे।

आप ने दावा किया कि राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ी डीडीसीए में कथित अनियमितताओं के संबंध में पार्टी के संपर्क में थे। आप ने क्रिकेट निकाय को उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दाखिल करने की चुनौती भी दी। क्रिकेट संस्था ने कल ऐसा करने की धमकी दी थी।

आप नेता आशुतोष ने कहा, ‘‘कल के संवाददाता सम्मेलन में डीडीसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा कि डीडीसीए ने विराट कोहली जैसा खिलाड़ी पेश किया जो भारतीय टीम के कप्तान बने। उन्होंने यह दावा भी किया कि विराट कोहली ने श्री अरुण जेटली की प्रशंसा की है।’’ आप नेता ने कहा, ‘‘लेकिन 18 दिसंबर को एक राष्ट्रीय दैनिक को दिए साक्षात्कार में उसी खिलाड़ी ने कहा कि अंडर-14 टीम में उन्हें शामिल करने के लिए उनसे समझौता करने (फेवर) के लिए कहा गया था। उनके पिता ने इसे खारिज कर दिया था और तब जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष थे। यह परिलक्षित करता है कि टीम के चयन में अनियमितताएं थीं।’’

दिलचस्प है कि जेटली के खिलाफ डीडीसीए में कथित अनियमितताओं का आरोप लगने के बाद कोहली सहित कई खिलाड़ी वित्तमंत्री के समर्थन में आगे आए हैं।

आप ने कल जेटली पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2011 में एक बैंक के किक्रेट क्लब से जुड़ी जांच को ‘‘बंद’’ करने के लिए दिल्ली पुलिस के तत्कालीन आयुक्त पर दबाव डाला था। वहीं भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने दावा किया कि एसएफआईओ की जांच रिपोर्ट में जेटली के विरुद्ध ‘‘अभियोजन’’ की सिफारिश की गई थी।

आशुतोष के अनुसार उस समय, ‘‘विपक्ष के नेता के रूप में जेटली ने डीडीसीए की अनियमितताओं में शामिल लोगों को बचाने का प्रयास कर संवैधानिक अपराध किया है, यह अपराध देश के खिलाफ है।’’

पार्टी ने सवाल किया, ‘‘श्री जेटली, क्या आप इस बात से इनकार करेंगे कि चेतन चौहान ने 5 अगस्त 2010 को सिंडिकेट बैंक क्रिकेट क्लब में धोखाधड़ी पर 10 पृष्ठों की एक रिपोर्ट सौंपी थी? क्या आप इस बात से इनकार करेंगे कि रिपोर्ट के निष्कर्ष : तथ्यों में साफ कहा गया था कि डीडीसीए के अधिकारी सिंडिकेट बैंक किक्रेट क्लब में फर्जीवाड़ा, अनियमितताओं और अवैधता में शामिल थे।?’’

‘‘श्री जेटली, इसके बावजूद कि यह रिपोर्ट आपके पास थी और आपको अपने अधीन डीडीसीए के पदाधिकारी अनियमितताओं, अवैधता और फर्जीवाड़े की भलीभांति जानकारी थी, आपने दिल्ली पुलिस को 27 अक्तूबर 2011 और 5 मई 2012 को लिखे अपने पत्रों में झूठ क्यों कहा कि शिकायत निराधार हैं और किसी अपराध का खुलासा नहीं होता, तथा डीडीसीए ने कोई गड़बड़ी नहीं की?’’

पार्टी ने कहा कि क्या यह रिपोर्ट डीडीसीए सदस्यों से साझा की गई और क्या यह किसी एजीएम के समक्ष रखी गई? आपने दिल्ली पुलिस को लिखे अपने दोनों पत्रों में उस पर दबाव डालने का प्रयास किया। जेटली से पार्टी ने सवाल किया कि क्या आप घोटाले को दबाने का प्रयास नहीं कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, डीडीसीए विवाद, विराट कोहली, अरुण जेटली, आशुतोष, Aam Admi Party, DDCA Dispute, Virat Kohli, Arun Jaitley, Ashutosh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com