विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2011

डीडीए : 16.5 हजार लोगों की निकली लॉटरी

नई दिल्ली: डीडीए के लकी ड्रॉ में 16000 नए फ्लैट्स जीतने वाले लोगों के नाम मंगलवार को डीडीए की वेबसाइट पर जारी हो गए हैं। आज सभी प्रमुख अखबारों में भी नाम छापे गए हैं। सोमवार को डीडीए के ड्रॉ में साढ़े सात लाख में से लकी विजेता चुने गए। ड्रॉ कड़ी निगरानी के बीच नोएडा के सी-डैक सेंटर में चार लोगों की कमेटी के सामने हुआ। ये डीडीए की सबसे बड़ी हाउसिंग स्कीम है। साथ ही ये भी पहली बार कि इस स्कीम में जनता फ्लैट्स को शामिल किया गया है। फ्लैटों की कीमत 4 लाख से लेकर एक करोड़ 12 लाख रुपये के बीच है। इस हाउसिंग स्कीम में जिन लोगों का ड्रॉ नहीं निकला उन्हें निराश होने की ज़रूरत नहीं है। डीडीए जल्द नई स्कीम लाने की तैयारी कर रहा है जिसमें 30 हज़ार फ्लैट शामिल हैं। इसमें एलआईजी और एमआईजी फ्लैट होंगे जिनका निर्माण भी शुरू हो चुका है। इसके अलावा आर्थिक तौर पर कमज़ोर लोगों के लिए भी 40 हज़ार फ्लैट बनाने की योजना है। उम्मीद है कि इन सभी फ्लैट्स को डीडीए दो साल के भीतर एलॉट कर देगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीडीए, लकी ड्रॉ, वेबसाइट