मुंबई:
महाराष्ट्र पुलिस के पास भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम के फिंगर प्रिंट तक नहीं हैं जबकि वो कई बार मुंबई पुलिस की गिरफ्त में रह चुका है। यह जानकारी नेशनल क्राइम ब्यूरो के महानिदेशक एनके त्रिपाठी ने दी है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास दाऊद के फिंगर प्रिंट होते तो उसके खिलाफ़ बेहतर ढंग से कार्रवाई की जा सकती थी। नेशनल क्राइम ब्यूरो के महानिदेशक ने बताया कि देश में क्राइम एंड क्रिमिनल रिकॉर्ड ट्रेकिंग सिस्टम पर काम हो रहा है। इसके पूरा हो जाने के बाद यदि किसी व्यक्ति को देश में कहीं भी गिरफ्तार करके उसके फिंगर प्रिटं लिए जाते हैं तो उसका रिकॉर्ड देश के हर थाने में उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ये काम एक साल−दो साल में पूरा हो जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दाऊद इब्राहिम, फिंगर प्रिंट, मोस्ट वांटेड