यह ख़बर 11 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

भारत ने पूछा, कहां है हमारा 'मोस्ट वांटेड' दाऊद?

खास बातें

  • ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद पाकिस्तान में छुपे भारत के 'मोस्ट वांटेड' मुजरिम दाऊद इब्राहिम पर भारत की नज़र है।
नई दिल्ली:

ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद पाकिस्तान में छुपे भारत के 'मोस्ट वांटेड' मुजरिम दाऊद इब्राहिम पर भारत की नज़र है। भारत ने कहा कि अपने बेटे की शादी की तैयारी में लगा दाऊद पाकिस्तान में ही है। भारत ने पाकिस्तान को फिर याद दिलाया है कि उसके मुजरिम पाकिस्तान की ज़मीन पर हैं और पाकिस्तान कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। हालांकि पाकिस्तान अब भी मदद का दावा कर रहा है। उसके गृह मंत्री रहमान मलिक का दावा है उनकी सरकार 26/11 की जांच में पूरी मदद कर रही है। लेकिन भारत ने इस दावे को ख़ारिज कर दिया है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान ने कोई आतंकी कैंप बंद नहीं किया है। आतंकियों की घुसपैठ में कोई कमी नहीं आई है। मांगने के बावजूद भारत को आवाज़ के नमूने नहीं दिए गए हैं। यहां तक कि मुंबई हमलों में प्रयोग में लाई गई कुबेर नाव के जीपीएस सेट का बॉक्स कराची पुलिस के पास है जो भारत को नहीं दिया जा रहा है। 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com