विज्ञापन
This Article is From May 18, 2011

दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, सात जवान शहीद

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के सुकमा के पास हुए नक्सली हमले में सात जवान शहीद हो गए जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। 17 मई को सीआरपीएफ बटालियन दो के जवान एराबोर से गश्त करके सुकमा लौट रहे थे तभी बोदागुडा इलाके के पास घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों के गाड़ी को विस्फोट कर उड़ा दिया। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और पांच जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। दो जवानों की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक जवान अब भी गंभीर रूप से घायल है। मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि देने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह पहुंचे। रमन सिंह ने नक्सलियों की कार्रवाई को कायराना बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे मानवाधिकार संगठन कहां हैं जो हम पर सवाल उठाते हैं लेकिन नक्सलियों की कार्रवाई के बाद चुप रहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दंतेवाड़ा, नक्सल, हमले, जवान, शहीद