दंतेवाड़ा:
दंतेवाड़ा में बुधवार को सीआरपीएफ पर हमले को एक साल पूरा हो गया। इस मौके पर देशभर में तैनात सीआरपीएफ टुकड़ियां चिंतलनार शपथ को याद करेंगी और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगी। इस संकल्प के साथ कि देशभर से राष्ट्र विरोधी तत्वों का ख़ात्मा करना है। आज उन 75 जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और उन्हें याद किया जाएगा जो एक साल पहले दंतेवाड़ा में नक्सलियों की साज़िश का शिकार हो गए थे। दिल्ली हेडक्वार्टर से भेजी गई शपथ में सभी लोगों को यह शपथ लेने के लिए कहा गया है कि जब तक वे नक्सलियों जैसे देश विरोधी संगठन का ख़ात्मा नहीं कर लेते वे चैन से नहीं बैठेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीआरपीएफ, दंतेवाड़ा, हमला