गुजरात में सुरेंद्र नगर जिले के सायला कस्बे में आठ लोगों ने कथित तौर पर 15 साल की दलित लड़की को जिंदा जला दिया।
पुलिस ने बताया कि सायला के अंबेडकर नगर इलाके में मोतीभाई सुनेरा और सात अन्य लोगों ने चंद्रिका परमार नाम की किशोरी को जिंदा जला दिया।
मामले की जांच कर रहे सायला थाने के एसआई एबी गोहिल ने बताया, लड़की नाली साफ कर रही थी तभी सुनेरा की अगुवाई में लोग उसके पास पहुंचे और उससे बदसलूकी की। उसके बाद उन्होंने लड़की पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।
गोहिल ने बताया, गंभीर रूप से घायल लड़की को पहले सायला सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया और वहां से उसे अहमदाबाद के वीएस अस्पताल भेजा गया। अधिकारी के अनुसार, सुनेरा तथा सात अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं