बिहार के रोहतास जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर है। काराकाट थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में 15 साल के एक दलित लड़के को इसलिए कुछ दबंगों ने जिंदा जला दिया, क्योंकि उसकी बकरी खेत में घुसकर फसल चरने लगी थी।
पीड़ित लड़के के घरवाले उसे इलाज के लिए बिक्रमगंज के सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां लड़के की मौत हो गई। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस टीम तैनात है।
मृतक के पिता ने बताया कि उनकी बकरी दबंगों के खेत में चली गई थी, जिसके बाद दबंगों ने उनके बेटे के साथ मारपीट की, पर विवाद का निपटारा करके वह अपने पुत्र को घर ले आए थे। बाद में देर शाम वही लोग उसके घर में आए और उनके बेटे के शरीर पर केरोसिन तेल उड़ेलकर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
अनुमंडल पुलिस अधिकारी अशोक कुमार दास ने बताया कि लड़के को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं