पणजी:
तिब्बती अध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने कहा कि भारतीय राजनेताओं में वैसा उत्साह नहीं है जैसा कि महात्मा गांधी जैसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में था। गोवा में दिए एक भाषण में दलाई लामा ने संसद के बाहर महात्मा गांधी की विशाल मूर्ति का अनावरण किए जाने के मौके को याद करते हुए कहा, मैं राजनेता नहीं हूं लेकिन उस समय मैंने भारतीय राजनेताओं से कहा था कि वे गांधी जी की सच्चाई को अवश्य याद रखें। नोबेल पुरस्कार विजेता ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने बिना किसी स्वार्थ और डर के देश के लिए काम किया। दलाई लामा ने कहा, उन्होंने अपना काम ईमानदारी से किया। यद्यपि भारत ने 60 साल पहले स्वतंत्रता हासिल कर ली थी फिर भी वर्तमान राजनेताओं में वैसा उत्साह नहीं है जैसा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में था। उन्होंने कहा कि एक समय में वह मार्क्सवाद की तरफ बहुत अधिक आकर्षित हुए थे और वह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ना चाहते थे लेकिन अब पार्टी ने ही कम्युनिस्ट विचारधारा को छोड़ दिया है। दलाई लामा ने कहा, मैं मार्क्सवाद के अंतरराष्ट्रीयवाद की तरफ बहुत अधिक आकर्षित हुआ था। मैं चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ना चाहता था लेकिन आज चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ही बिना कम्युनिस्ट विचारधारा के हो गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय, नेताओं, बापू, उत्साह, दलाई